बलरामपुर ट्रिपल मर्डर खुलासाः प्रेम प्रसंग बना तीन लोगों की मौत का कारण, प्रेमी के भाई ने ही घटना को दिया अंजाम...

Balrampur Triple Murder khulasa: बलरामपुर में मां और उसके दो बच्चों की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने मानव कंकाल मिलने के 24 घंटे के भीतर ही लगभग सुलझा लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-11-16 13:08 GMT

Balrampur Triple Murder khulasa: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ससनीखेज तीन मानव कंकाल मामले में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तारी अंसारी को गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ में मुख्तार ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी मुख्तार ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई का प्रेम संबंध मृतिका नाबालिग लड़की के साथ था।

छोटा भाई घर में पैसे नहीं भेजता था और पूरे पैसे लड़की पर ही खर्च करता था। इस बात से परिजन काफी नाराज रहते थे। इसी का बदला लेने उसने भाई की प्रेमिका और उसकी मां व छोटे बेटे को अपने साथ दहेजवार गांव लाया। यहां पर कुल्हाड़ी मारकर तीनों की हत्या कर उनके शव को पानी से भरे खेत में फेंक दिया था। शव पानी में पड़े पड़े सड़ गल चुका था। पुलिस ने इस मामले में कुछ और संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, बलरामपुर के थाना कोतवाली में 15 नवंबर की सुबह 7:15 बजे पारसनाथ पिता बेदी राम निवासी महाराजगंज ने सूचना दी कि उसके ग्राम दहेजवार (कंचनपुर) में स्थित धान खेत में मानव कंकाल (हड्‌डी व खोपड़ी) पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल एफएसएल व जिला बलरामपुर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम के द्वारा घटना स्थल से 3 मानव कंकाल का हड्डी, खोपड़ी, कपड़ा, पायल आदि जब्त किया गया। पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना व सरहदी जिलों में दर्ज गुमशुदगी मामलों की जानकारी ली गई। 

कपड़ों से हुई मृतकों की पहचान

इस दौरान लाश के पास मिले कपड़ो से गुम इंसान कौशल्या पति सूरजदेव ठाकुर 35 वर्ष, 17 वर्षीया नाबालिग और मिन्टू ठाकुर पिता सूरजदेव ठाकुर 5 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 के रूप में की गई। साथ ही पता चला कि तीनों कुसमी से 26 सितम्बर को अपने घर से कुतमी बाजार जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद से वापस घर नहीं लौटे। मृतिका कौशल्या ठाकुर के पति सूरजदेव ठाकुर के द्वारा 5 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। 

जांच में हत्या का खुलासा

घटना स्थल से जब्त कंकाल, खोपड़ी व हड्डियों का डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच करवाई गई। डॉक्टरों के द्वारा हत्या होना बताया, जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके घर मुख़्तार अंसारी 38 वर्ष निवासी परसवार जिला गढ़वा (झारखण्ड) व उसके भाई का आना जाना रहता था। मोख्तार झाड़फूंक का काम करता था।

नाबालिग का प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

पुलिस ने मुख़्तार अंसारी को झारखण्ड राज्य से पकड़ा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके भाई का मृतक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था। उसका भाई पूरा पैसा उनपर खर्च करता था जो उसे पसंद नहीं था। इस कारण से तीनों को मार डाला।

मामले में ASP विश्वदीपक त्रिपाठी ने एनपीजी न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया। मामले में आरोपी से पूछताछ कर तथ्यों का खुलासा होना शेष है, जांच और पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News