Balrampur News: BJYM नेता और पत्नी का मिला शव, दोपहर में घर लौटा और शाम में कमरे में मिली दंपति की लाश...

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली...

Update: 2024-06-12 14:47 GMT

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली। दोनों ने जहर खाकर जान दी। फिलहाल दोनों ने सुसाइड किन कारणों से किया इसकी जांच पुलिस कर रही है।

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, घटना वाड्र्फनगर चाकी क्षेत्र की है। मृतक युवा नेता का नाम राकेश गुप्ता था और सनावल मंडल का पदाधिकारी भी था। साथ ही अंबिकापुर के प्राइवेट हाॅस्पिटल में पीआर मैनेजर के पद पर काम करता था। डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता की शादी चार साल पहले मेंढारी निवासी अंजू गुप्ता से हुई थी। दोनों का एक तीन साल का बच्चा भी है।

बच्चे को चाचा के पास देकर दोनों ने दी जान

बीते मंगलवार 11 जून को राकेश अपने घर लौटा था। शाम में अपने बच्चे को चाचा के पास देकर पति-पत्नी कमरे में चले गये थे। थोड़ी देर बाद कमरे से बर्तन गिरने की आवाज आई। परिजन कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजे का लाॅक तोड़ा और अंदर झांक कर देखने पर पति-पत्नी बेहोश पड़े मिले।

परिजनों ने तत्काल दोनों को उपचार के लिए वाड्र्फनगर अस्पताल ले गये। यहाँ डाॅक्टरों ने जांच के दौरान मौत की पुष्टि। युवक की मौत घर पर और महिला की मौत अस्पताल लेजाने के दौरान हुई। पुलिस को जांच के दौरान मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस घटना के संबंध मेें परिजनों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Full View


Tags:    

Similar News