Balrampur Crime News: प्रेमिका शादी के लिए बना रही थी दबाव, तो बॉयफ्रेंड ने माँ के साथ मिलकर कर दी हत्या, लाश बोरी में भरकर गड्ढे में दफनाया
Balrampur Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक बॉयफ्रेंड ने शादी करने की जिद करने पर गर्लफ्रेंड को मार (Balrampur Ramanujganj Murder News) डाला.
Balrampur Ramanujganj Crime News: बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक बॉयफ्रेंड ने शादी करने की जिद करने पर गर्लफ्रेंड को मार (Balrampur Ramanujganj Murder News) डाला. गमछा से गला घोंटकर मार डाला और लाश को बोरी में भरकर गड्ढे में दबा दिया. फिर उसे पत्ते से ढक दिया. इन सब में युवक की माँ भी शामिल थी.
मामला जिले के रामचंद्रपुर थाना का है. मृतका की पहचान कुसफर की रहने वाली फूलवंती (25 साल) के रूप में हुई है. आरोपियों की पहचान ग्राम सिलाजु के रहने वाले रविंद्र गोंड और उसकी माँ हेमन्ती (45 वर्ष) के रूप में हुई है. रविंद्र गोंड और उसकी माँ हेमन्ती ने मिलकर फूलवंती (25 साल) की बेरहमी से हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक़, मृतिका के भाई ने 8 दिसंबर को थाना सनावल में बहन फूलवंती के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने बताया, वह घर से बिना बताए कही चली गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. इसी बीच 9 दिसम्बर को ग्राम सिलाजु के चना महुआ जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला. उसकी लाश बोर में बंद थी.
शव की पहचान लापता युवती के रूप में हुई. पूछताछ और शक के आधार पर पुलिस ने मृतिका के प्रेमी रविन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. कड़ाई से पूछताछ कीये जाने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी.
जिससे नाराज हो कर अपने मां के साथ मिलकर मृतिका को उसके गांव जा कर अपने साथ ला कर अपनी मां एवं मृतिका को घर छोड़ने के बहाने से ग्राम सिलाजु के जंगल ले जा कर अपने गमछा से मृतिका का गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे बोरे में भरकर गड्ढे में दबा दिया, फिर उसे पत्ते से ढक दिया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.