Balodabazar News: एसपी का रात में थाने का औचक निरीक्षण, एएसआई निलंबित

Balodabazar News: एसपी के औचक निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर एएसआई को निलंबित किया गया है।

Update: 2025-05-10 15:49 GMT

Balodabazar News: बलौदाबाजार। कार्य में लापरवाही बरतने पर और विवेचना में लापरवाही बरतने वाले एएसआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। बीती रात एसपी भावना गुप्ता ने थाने का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की।

एसपी भावना गुप्ता ने थाना गिधपुरी का रात 11 बजे औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने चालान, जरायम, रोजनामचा का भी अवलोकन किया था। इसमें उन्होंने पाया कि एएसआई रमेश कुमार मिश्रा ने रोचनामाचा का सही से संधारण नहीं किया है। जिन मामलों की वह विवेचना कर रहे थे उसमें उन्होंने स्थल भी नहीं किया था।

चालान में भी कई त्रुटियां पाई गई। इस संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई उचित जवाब नहीं दे पाए जिस पर एसपी भावना गुप्ता ने उन्हेंं लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए है।



 


Tags:    

Similar News