Baghpat Crime News: छी.. ऐसी घिनौनी हरकत... सगाई कार्यक्रम में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, VIDEO देख आ जाएगी घिन
Baghpat Crime News:
Baghpat Crime News
Baghpat Crime News: बागपत: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है. बागपत जिले में थूक लगाकर रोटियां बनाई जा रही थी. यहाँ एक युवक सगाई समारोह में एक युवक थूक लगाकर तंदूर पर रोटियां सेक रहा (Baghpat Thuk Jihad) था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
युवक ने थूक लगाकर बनाई रोटी
मामला जिले के बालैनी थाना क्षेत्र स्थित जगत फार्म हाउस का है. यहाँ एक शख्स तंदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूक लगा लगाकर रोटियां बना रहा था. जिसका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए 38 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है. युवक रोटी बेल रहा है. उसके बाद उसे तंदूर में सेकने से पहले उस पर थूक रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक़, जगत फार्म हाउस में सगाई का कार्यक्रम था. खाना बनाने के लिए कारीगर बुलाये गए थे. जिसमे तौसीफ नाम का युवक भी था. तौसीफ विभिन्न शादी समारोहों में रोटी बनाने का काम करता है. लेकिन तौसीफ रोटी बनाते समय उसमे थूक लगा रहा था. इसी दौरान किसी ने चुपचाप उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार
वहीँ, जैसे ही इसकी जानकारी कार्यक्रम आयोजक राहुल शर्मा को लगी. तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया तौसीफ थूक लगाकर रोटियां बना रहा था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त जारवाई की जायेगी.