Amit Shah News: प्रवीरचंद भंजदेव की हत्या के पीछे बड़ी साजिश, अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, बोले...

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव जन-जन के हृदय में बसे थे। उनकी लोकप्रियता उस समय के कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई। जाहिर है, प्रवीरचंद की हत्या के बाद बस्तर में नक्सलवाद पनपा.

Update: 2025-04-05 10:05 GMT
Amit Shah News: प्रवीरचंद भंजदेव की हत्या के पीछे बड़ी साजिश, अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, बोले...
  • whatsapp icon

Amit Shah News: रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम उत्सव को संबोधित करते हुए बस्तर के वीर सपूत महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बहुत विनम्रतापूर्वक प्रणाम करके श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक प्रजावत्सल राजा के रूप में महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव जन-जन के हृदय में बसे थे। उनकी लोकप्रियता उस समय के कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई। जाहिर है, उनकी हत्या के बाद बस्तर में नक्सलवाद पनपा।

शाह ने कहा कि आज जब बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, तब निश्चित ही महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव की आत्मा जहाँ भी होगी, वहां से बस्तर के लोगों को आशीर्वाद दे रही होगी।

Tags:    

Similar News