Ambikapur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Ambikapur News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर(Collector Vilas Bhoskar) ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया।
Ambikapur News: अंबिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर(Collector Vilas Bhoskar) ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, अम्बिकापुर तहसीलदार उमेश बाज भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे गणना प्रपत्र के वितरण प्रक्रिया की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भोसकर ने शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नेहरू वार्ड क्रमांक 25 सत्तीपारा और महामाया वार्ड क्रमांक 37 जरहागढ़ का दौरा किया। जहां उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति एवं गणना प्रपत्र की वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को मतदाताओं द्वारा फॉर्म भरने के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के संबंध में निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी गणना प्रपत्र समय पर उपलब्ध कराए जाएं तथा पात्र मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की चूक से बचना आवश्यक है, हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल होना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र लोधिमा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के घर-घर विजिट, गणना प्रपत्र वितरण एवं बीएलओ ऐप में प्रपत्र वितरण मार्क को लेकर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का वितरण बढ़ाएं एवं शत-प्रतिशत बीएलओ ऐप में प्रपत्र वितरण मार्क करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मचारियों को सतर्कता, गंभीरता और नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन तैयार हो सके।