Agniveer Recruitment: वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए सिर्फ 12 दिन शेष, जल्दी करें अप्लाई

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती के लिए सिर्फ 12 दिन शेष बचे हुये है। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता हैं तो 27 जनवरी तक आवेदन कर सकता है।

Update: 2025-01-15 13:08 GMT

Agniveer Recruitment। अग्निवीर भर्ती के लिए अंतिम तारीख 27 जनवरी है। उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकते है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित महिला, पुरूष आवेदकों से 27 जनवरी 2025 को मध्यरात्रि 11 बजे के पूर्व आंनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन हेतु आवेदक की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हो। पुरूष आवेदक की ऊंचाई 152 से.मी. एवं महिला आवेदक की उचाई 152 से.मी. हो।

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10+2 विज्ञान संकाय से एवं अन्य विज्ञान संकाय से गणित, भौतिकी, एवं अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया हो एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत हो या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलीटेक्निक) 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

सांइस विषय के अलावा किसी भी अन्य स्ट्रीम से 12वीं पास 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत होने चाहिए। चयन के लिए 22 मार्च 2025 से ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेश टेस्ट होगा। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु विस्तृत जानकारी https://agnipathvayu.cdac.in पर देख सकते है।

Tags:    

Similar News