ACB Raid: मुआवजा घोटाले में EOW ने दो राप्रसे अफसरों, तहसीलदार, पटवारी समेत, 14 लोगों के ठिकानों पर मारा छापा, NPG की थी खबर

ACB Raid: भारत माला परियोजना में भूमि अधिग्रहण और भू अर्जन में करोड़ों के फर्जीवाड़ा के आरोप में आज ईओडब्लयू व एसीबी ने 14 राजस्व अफसरों व पटवारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।

Update: 2025-04-25 12:11 GMT
ACB Raid: मुआवजा घोटाले में EOW ने दो राप्रसे अफसरों, तहसीलदार, पटवारी समेत, 14 लोगों के ठिकानों पर मारा छापा, NPG की थी खबर
  • whatsapp icon

ACB Raid: रायपुर। विशाखापट्नम प्रस्तावित इकॉनोमिक कॉरीडोर के भू-अर्जन मुआवजा राशि में शासन को आर्थिक क्षति पहुचाने के मामले में ईओडब्ल्यू व एसीबी ने आज दो राप्रसे अफसरों, तहसीलदार, पटवारी समेत, 14 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के अलावा भूअर्जन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इकानामिक कारीडोर भूअर्जन घोटाले में राज्य शासन ने दो राजस्व अधिकारी व एक पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की है।

निर्भय साहू, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभनपुर एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुये अपने-अपने पदों का दुरूपयोग करते हुये भूमि के संबंध में मुआवजा प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के साथ आपराधिक षड़यंत्र करते हुये रायपुर, विशाखापट्नम प्रस्तावित इकॉनोमिक कॉरीडोर के भू-अर्जन के संबंध में शासन की अर्जित भूमि को पुनः शासन को विक्रय कर मुआवजा देने, भूमि स्वामी के बदले किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा दिये जाने एवं निजी भूमि के गलत मुआवजा एवं निजी भूमि के मूल खसरा एवं रकबा को टुकड़ा-टुकड़ा उपखण्डों में विभाजित करने एवं श्रीमती उमा तिवारी को फर्जी आहरण कर मुआवजा राशि के निर्धारण में अर्जन की जाने वाली निजी भूमि के बदले प्रभावितों को गलत ढंग से अधिक मुआवजा देते हुये शासन के साथ छल करते हुए धोखाधड़ी कर शासन को कुल रुपये 48,03,18,506/- (अड़तालीस करोड़ तीन लाख, अट्ठारह हजार पांच सौ छः रुपये) की आर्थिक क्षति पहुंचाने के संबंध में ब्यूरो में अपराध क्रमांक-30/2025, धारा-7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित भ्र.नि. (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं धारा-467, 468, 471, 420, 120बी भादवि, दिनांक 23.04.2025 दर्ज किया गया है।

0 20 स्थानों पर रेड की कार्यवाही

विवेचना के तारतम्य में आज दिनांक 25.04.2025 को संदेहियों के निवास स्थान एवं संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू/एसीबी की टीमों ने जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग एवं बिलासपुर में 20 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में निर्भय कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, दिनेश पटेल, योगेश कुमार देवांगन, शशिकांत कुर्रे, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरण, बसंती धृतलहरे, रोशन लाल वर्मा, हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, विजय जैन, दशमेश इन्ट्रावेंचर प्रा. लि., हृदय लाल गिलहरे एवं विनय कुमार गांधी शामिल हैं।

0 महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए

कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

प्रकरण में अब तक राज्य शासन द्वारा 05 गावों के जमीन के संबंध में दिये गये रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि गलत एवं अधिक मुआवजा राशि प्रदान करने के कारण शासन को लगभग 48 करोड़ रूपये की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है। बहुत से अधिग्रहित गांवों के जमीनों और खसरों के संबंध में शासन के द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है, जिसके कारण शासन को आर्थिक क्षति की राशि और भी बढ़ने की संभावना है।

Tags:    

Similar News