Chhattisgarh Good Governance: छत्तीसगढ़ में लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक अब होंगे बर्खास्त! सामान्य प्रशासन विभाग सचिव ने सर्कुलर भेजा, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा है...

Chhattisgarh Good Governance: छत्तीसगढ़ में ऑफिस और स्कूलों से लंबे समय से गोल तथा शासकीय दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले सरकारी मुलाजिमों के खिलाफ अब तगड़ी कार्रवाई होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने उनके खिलाफ छह महीने में विभागीय जांच कंप्लीट कर सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-05-17 05:56 GMT
Chhattisgarh Good Governance: छत्तीसगढ़ में लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक अब होंगे बर्खास्त! सामान्य प्रशासन विभाग सचिव ने सर्कुलर भेजा, पढ़िये उन्होंने क्या लिखा है...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Good Governance: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिना छुट्टी लिए लंबे समय तक गायब रहना और सरकारी दायित्वों में लापरवाही करने के बाद भी बाद में छुट्टी स्वीकृत कर वेतन उठा लेना...अब पुरानी बात हो जाएगी। ऐसे कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि या तो वे नौकरी गवाएंगे या फिर लापरवाही करना भूल जाएंगे। जाहिर है, गुड गवर्नेंस के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अब तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने छत्तीसगढ़ के सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों, राजस्व बोर्ड, कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायतों के सीईओ को सर्कुलर भेज ऐसे लापरवाही मुलाजिमों के खिलाफ कड़ी र्कारवाई करने कहा है। ताकि, वे भविष्य के लिए चेत जाएं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के दौरान निलंबन की कार्रवाई न की जाए। इससे वे वेतन का दावा करने लगते हैं। इसकी बजाए विभागीय जांच छह महीने में कंप्लीट कर अगर दोषी पाए जाएं तो उनके खिलाफ सर्विस ब्रेक, सर्विस बुक में इंद्राज किया जाए और अगर गंभीरतम लापरवाही है तो सेवा से बर्खास्त किया जाए।

नीचे पढ़िये उन्होंने और क्या लिखा है पत्र में...





 


 


Tags:    

Similar News