कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की पुण्यात्मा पर चुटकी से सदन में लगे ठहाके.. ट्रेक्टर एजेंसियों के मसले पर बोले मंत्री चौबे..

Update: 2020-12-24 01:06 GMT

रायपुर,24 दिसंबर 2020। प्रश्नकाल में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की एक चुटकी से सदन में देर तक ठहाके गूंजते रहे। यह प्रश्न कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना में ट्रेक्टर पर दी जाने वाली सब्सिडी से संबंधित था। सदस्य नारायण चंदेल ने इस योजना के तहत जांजगीर चाँपा ज़िले में अनुदान की राशि में गड़बड़ी की शिकायतों की जानकारी माँगी थी।
मंत्री रविंद्र चौबे ने तारांकित प्रश्न के उत्तर में बताया कि, शिकायत मिली है और उसकी जाँच जारी है। इस पर विपक्ष ने पूरी व्यवस्था में सुधार हेतु दिशा निर्देश की माँग रखी ताकि ऐसी गड़बड़ी का दोहराव ना हो सके।
इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने चुटकी लेते हुए कहा

“यह सब ट्रेक्टर वालों की अपनी प्रतिस्पर्धा होती है.. लक्ष्य का मसला होता है.. ये वो पुण्यात्मा हैं जो कलयुग ही नहीं सतयुग द्वापर में भी रहे होंगे”

सदन में देर तक इस बात पर ठहाके गूंजते रहे।

Tags:    

Similar News