पूर्व आईएएस के घर सीबीआई का छापा, कुछ दिन पहले ही हटाए गए थे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार के पद से जानें क्या है मामला

Update: 2021-10-12 04:43 GMT

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2021। सीबीआई ने पूर्व आईएएस बसीर अहमद खान के घर पर छापा मारा है। खान जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार थे। उन्हें 5 अक्टूबर को ही हटाया गया है। इससे पहले वे गिरीश चंद्र मुर्मू के सलाहकार रह चुके हैं। दरअसल, बसीर अहमद खान को हटाने और सीबीआई छापा एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।
श्रीनगर के बुलबुल बाग इलाके में रहने वाले पूर्व आईएएस खान पर दिल्ली से गई सीबीआई टीम ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक फर्जी बंदूक लाइसेंस और गुलमर्ग स्थित एक टूरिस्ट रिसॉर्ट से जुड़े जमीन घोटाले के आरोपों पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई की जांच के फर्जी बंदूक लाइसेंस और जमीन घोटाले में खान का नाम आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी गई। इसके बाद ही उन्हें सलाहकार के पद से हटाया गया और अब जांच के सिलसिले में छापे डाले गए हैं।

Similar News