CBI का DSP 55 लाख घूस लेने में गिरफ्तार : सीबीआई ने अपने ही दो अफसरों को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार… DSP और इंस्पेक्ट के अलावे एक वकील को भी पकड़ा…ये है पूरा मामला

Update: 2021-01-20 09:27 GMT

नयी दिल्ली 20 जनवरी 2021। 55 लाख घूस लेने वाले DSP आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने ही दो अफसरों के अलावे सीबीआई ने एक वकील मनोहर मलिक को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि एजेंसी ने बुधवार को डीएसपी आरके ऋषि के देवबंद और उनकी पत्नी के रुड़की स्थित आवास पर भी रेड की. सीबीआई ने पिछले हफ़्ते ही गाज़ियाबाद में सीबीआई एकेडमी में तैनात इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनके ठिकानों पर रेड की थी.

आरोप है कि वर्ष 2018 में तीन निजी कंपनियों ने बैंकों से गलत कागजात के आधार पर लोन लिया था. इसी मामले में हाल ही में सीबीआई ने 14 जगह रेड की थी. जिनमें दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाज़ियाबाद भी शामिल हैं.वहीं से सबूत मिले थे कि देवबंद के रहने वाले सीबीआई के डीएसपी आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ ने केस से जुड़ी अहम जानकारियां आरोपी कंपनियों को देने की एवज में 55 लाख रुपये की रिश्वत ली है.

गौरतलब है कि सीबीआई कार्रवाई करते हुए कपिल धनकड़, बैंक सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल में तैनात स्टेनोग्राफर समीर सिंह, डीएसपी आरके सांगवान और डीएसपी आरके ऋषि को निलंबित कर चुकी है.

Tags:    

Similar News