परीक्षार्थी ध्यान दें : छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी….जानिये किस तरह से होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को ध्यान रखना होगा ये खास निर्देश

Update: 2021-05-17 10:04 GMT

बिलासपुर 17 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण कम होते ही अब परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि ये परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका लिखने के बाद आनलाइन ही अपलोड करना होगा। स्नातक लास्ट ईयर व स्नाकोत्तर लास्ट ईयर के अलावे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 25 मई से शुरू होगी। निर्धारित वक्त पर परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को अपलोड कर सकेंगे।

Notification Exam form 2021
Notification Exam form 707 K.G. Coll. Raigarh
707 K.G. Coll. Notification Time Table
MainExam2020-21TimeTable
NotificationUTDTimeTable

वहीं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध रायगढ़ के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान कालेज में भी परीक्षाओं की तारीख तय कर दी गयी है। ये परीक्षा भी आनलाइन तरीके से आयोजित की जायेगी। परीक्षा की अधिसूचना के साथ-साथ फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ-साथ एटीकेटी स्टूडेंट के लिए परीक्षा फार्म भरने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News