कैबिनेट की बैठक शुरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम, मंत्रियों, अफसरों ने रखा दो मिनट की मौन

Update: 2020-01-30 06:10 GMT

रायपुर, 30 जनवरी 2020। भूपेश कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें तथा अन्य शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। देश के कई राज्यों से CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये जा चुके हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी कयास लग रहे हैं कि कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं धान खरीदी की समीक्षा के साथ प्रदेश के अन्य जरूरी मुदों पर चर्चा की जायेगी। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक सीएम हाउस में होगी।

Tags:    

Similar News