Paralympics 2024: फाइनल में पहुंचे IAS सुहास: पैरा शटलर अफसर ने तोक्यो में सिल्वर जीता, अबकी गोल्ड की उम्मीद
Paralympics 2024: भारत के टॉप रैंक और तेज तरार आईएएस अफसर सुहास पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं.
Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 खेला जा रहा है. जो 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाला है. इसमें भारत के टॉप रैंक और तेज तरार आईएएस अफसर सुहास पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने लगातार दूसरे पैरालिंपिक फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.
2007 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी 41 वर्षीय सुहास एलवाई एक शानदार पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सुहास एलवाई एसएल-4 के सेमीफाइनल में सुकांत को 21-17, 21-12 से हराकर पैरालंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं. इस बार गोल्ड जितने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले आईएएस सुहास एलवाई तोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 2018 में राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.