MP News-SDM सस्पेंड: डाक मतपत्र मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, एसडीएम निलंबित...
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में डाक मतपत्र को समय से पहले खोलने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट के एसडीएम गोपाल सोनी को तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया है। ये कार्रवाई जबलपुर कमिश्नर के आदेश पर बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने की है।
ये आदेश मंगलवार रात जारी किया गया। कलेक्टर डा. मिश्रा ने डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को अपने वर्तमान कार्य के साथ अनुभाविभागीय अधिकारी बालाघाट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
मालूम हो कि स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्रों को गिनने का आरोप लगने के बाद जिला कलेक्टर सहित मतदान दल सवालों के घेरे में थे। लगातार इस मामले पर कांग्रेस हमलावर है। नियम विरुद्ध तरीके से डाक मतपत्रों को गिनने का आरोप कांग्रेस लगा रही थी।
इधर, चुनाव आयोग ने डाक मतपत्रों की गिनती करने जैसी बातों को खारिज करते हुए इसे प्रक्रियात्मक त्रुटि होने की बात कही थी। मामला बढ़ता देख चुनाव आयोग ने इस मामले में पहले ही लालबर्रा तहसीलदार और डाक मतपत्रों के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह भवेड़ी को निलंबित किया था। अब जबलपुर कमिश्नर के आदेश पर बालाघाट एसडीएम को निलंबित किया गया है।