Jashpur News: छात्रा की मौत मामले में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच दल गठित, कलेक्टर ने माइनिंग पर लगाई गई रोक
Jashpur News: जशपुर। कलेक्टर ने कुनकुरी के पास मयाली पार्क में कल छात्रा की मौत की मामले में अपर कलेक्टर की अगुआई में छह सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है। क्रशर खदान की ब्लास्टिंग में उड़े पत्थर से छात्रा की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था। उन्होंने संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था।
कलेक्टर रवि मित्तल ने आज माइनिंग पर रोक लगाते हुए जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। देखिए जांच आदेश...