IPS Sadanand Kumar: आईपीएस सदानंद कुमार को पीएचक्यू में बनाया गया डीआईजी सीएफ और ट्रेनिंग

IPS Sadanand Kumar: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस सदानंद को राज्य सरकार ने निलंबन बहाली करने पोस्टिंग दे दी है। सदानंद 2010 बैच के आईपीएस हैं।

Update: 2025-01-20 15:03 GMT

IPS Sadanand Kumar

IPS Sadanand Kumar: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदा बाजार जिले के पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार का निलंबन बहाल कर दिया है। सदानंद को जून 2014 में कलेक्ट्रेट में हिंसा और आगजनी के बाद कलेक्टर के साथ सस्पेंड किया गया था।

करीब सात महीने के निलंबन पश्चात सरकार ने बलौदा बाजार के निलंबित कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बहाल कर बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त कमिश्नर के साथ ही राजस्व बोर्ड सचिव का चार्ज दिया गया है।

कलेक्टर के साथ ही सरकार ने बलौदा बाजार के एसएसपी सदानंद कुमार को भी बहाल कर दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में डीआईजी सशस्त्र बल और प्रशिक्षण की पोस्टिंग दी गई है।

पोस्टिंग मिलने के बाद सदानंद ने पीएचक्यू में नया कार्यभार संभाल लिया है। सदानंद 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे बलरामपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर, रायगढ़ और बलौदा बाजार जिले के एसपी, एसएसपी रह चुके हैं।





 


 


Tags:    

Similar News