IAS Dharmendra Kumar: कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र कुमार, जिन्हें बनाया गया दिल्ली का नया चीफ सेक्रेटरी

IAS Dharmendra Kumar: आईएएस धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली का नया मुख्य सचिव बनाया गया है.

Update: 2024-08-31 09:01 GMT

IAS Dharmendra Kumar: आईएएस धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली का नया मुख्य सचिव बनाया गया है.नरेश कुमार जिन्हे पहले 2 बार सेवा विस्तार दिया गया था, उनका सेवा विस्तार 31 अगस्त को समाप्त हो गया है. उनकी जगह अब 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. गृह मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

देखें आदेश 



जानिये कौन है आईएएस 

धर्मेंद्र कुमार 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में धर्मेंद्र कुमार अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. उन्होंने इससे पहले कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं. धर्मेंद्र इससे पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरपर्सन रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व पर्यावरण सचिव रहे हैं. साथ ही दिल्ली सरकार में  रेवेन्यू विभाग में डिविजनल कमिश्नर और सचिव का पदभार संभाला चुके हैं. आईएएस धर्मेंद्र कुमार केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 


Tags:    

Similar News