IAS Ajay Kumar Bhalla: गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी

IAS Ajay Kumar Bhalla: केंद्रीय गृह सचिव आईएएस अजय कुमार भल्ला(IAS Ajay Kumar Bhalla) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Update: 2024-06-30 04:15 GMT

IAS Ajay Kumar Bhalla

IAS Ajay Kumar Bhalla: केंद्रीय गृह सचिव आईएएस अजय कुमार भल्ला(IAS Ajay Kumar Bhalla) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  इस सम्बन्ध में मंत्रिमंडल की सचिव नियुक्ति समिति एवं स्थापना अधिकारी दीप्ति उमाशंकरआदेश जारी किया है. 




 


जानकारी के मुताबिक़, यूपी कैडर की आईएएस अफसर राधा एस चौहान आज रिटायर्ड हो रही है. वो 1988 बैच की अफसर है. जिसके बाद अगले आदेश तक आईएएस अजय कुमार भल्ला को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौपी गयी है.

बता दें अजय कुमार भल्ला को पिछले साल अगस्त में एक और साल का विस्तार दिया गया था. यह उनका चौथा विस्तार है . 22 अगस्त, 2024 तक उनको विस्तार दिया गया है. इससे पहले 17 अक्टूबर, 2020 को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया था. इसके बाद साल 2021 और 2022 ,2023 एक-एक कर उनके कार्यकाल में विस्तार दिया गया. 

कौन है आईएएस अजय कुमार भल्ला

गृह सचिव अजय कुमार भल्ला वह 1984 बैच के असम कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. मूल रूप से जालंधर के रहने वाले है. उनके पिता सरकारी अफसर थे.स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बॉटनी में एमएससी की. वही पंजाब यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस में एमफिल की डिग्री हासिल की है. साथ ही इसके ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है. 

अजय कुमार भल्ला ऊर्जा मंत्रालय में भी सचिव रह चुके हैं. गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी थे. इसके अलावा महानिदेशक विदेश व्यापार, अपर सचिव वाणिज्य विभाग तथा कोयला मंत्रालय के पद पर भी रह चुके हैं. कोरोना के दौरान बतौर नोडल अफसर अजय कुमार ने लॉकडाउन में बेहद अहम् भूमिका निभाई थी. 

Tags:    

Similar News