ब्रेकिंग न्यूज: आईएएस विश्नोई सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी, रिमांड बढ़ाने की मांग करेंगे

Update: 2022-10-21 08:29 GMT

रायपुर। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को लेकर कोर्ट पहुंची है। ईडी की ओर से रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी।

ईडी को आईएएस विश्नोई सहित तीनों आरोपियों की 8 दिन की रिमांड मिली थी। इसके बाद ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी। इस बीच ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के पैतृक निवास पांडूका में भी जांच की थी। रानू की मां जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार को पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर में रानू को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईडी की जांच जारी है।

इसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है, इसलिए ईडी की ओर से आरोपियों की रिमांड पर देने की मांग की जाएगी। हालांकि स्पेशल कोर्ट ईडी की ओर से जो दस्तावेज पेश किए जाएंगे, उसके आधार पर यह तय करेगा कि रिमांड अवधि बढ़ाई जाए या नहीं।

Tags:    

Similar News