बजट LIVE ब्रेकिंग : मोबाइल फोन होगा अब महंगा… सोना-चांदी और स्टील होगा सस्ती… सस्ते मकानों पर छूट रहेगी बरकरार …

Update: 2021-02-01 01:50 GMT

नयी दिल्ली 1 फरवरी 2021। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है। बजट में उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कई बड़े ऐलान किये हैं।

बजट की मुख्य बातें पढ़िये …

अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज की छूट 1 साल के लिए बढ़ायी गयी।

3 साल पुराने टैक्स के मामले में अब नहीं खुलेंगे।

कमटम ड्यूटी की व्यवस्था में बदलाव किया गया

पीएफ को देर से जमा करने पर अब कोई छूट नहीं होगा।

GST प्रक्रिया को और भी सरल बनाया जायेगा।

मोबाइल फोन के पार्ट पुर्जों को टैक्स के दायरे में लाया जायेगा। मोबाइल फोन अब महंगा हो सकता है।

मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ायी गयी।

स्टील में कस्टम ड्यूटी घटायी गयी। अब कस्टम ड्यूडी 7.5 प्रतिशत की गयी।

कॉपर में भी कसटम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गयी।

सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गयी।

 

Tags:    

Similar News