BSNL लाया है बेस्ट प्लान: 200Mbps तक की स्पीड…. कीमत 449 रुपये से शुरू

Update: 2021-01-19 03:00 GMT

नईदिल्ली 19 जनवरी 2021. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश की दिग्गज ब्रॉडबैंड कंपनी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल ने अक्टूबर में अपने प्लान्स में कुछ फेरबदल किया था। फिलहाल कंपनी का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये का है, जिसमें 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी गई है। बीएसएनएल का मुकाबला रिलायंस जियोफाइबर प्लान्स के साथ है। तो आईए जानते हैं बीएसएनएल के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स की ज्यादा डीटेल्स

BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
यह कंपनी का बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान है। इसमें ग्राहकों को 30 Mbps की स्पीड के साथ 3300GB (3.3TB) डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा, हालांकि स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी। डेटा के अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।

BSNL का 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
सुविधाओं में यह कंपनी के 449 रुपये वाले प्लान जैसा ही है, हालांकि इसमें दोगुनी स्पीड दी गई है। इसमें ग्राहकों को 60 Mbps की स्पीड के साथ 3300GB (3.3TB) डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी। डेटा के अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।

BSNL का 777 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इसमें और भी ज्यादा स्पीड मिलती है, लेकिन डेटा लिमिट काफी कम है। कंपनी के 777 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड के साथ 500जीबी डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 5 Mbps रह जाएगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए शुरुआती 6 महीने के लिए मिलता है, इसके बाद यूजर्स को 849 रुपये वाले प्लान पर माइग्रेट कर दिया जाता है।

BSNL का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
इसमें भी स्पीड 777 रुपये वाले प्लान जैसी ही है, हालांकि डेटा लिमिट ज्यादा दी गई है। 799 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी (3.3टीबी) डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 5 Mbps रह जाएगी। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
यह प्लान खासकर उन ग्राहकों के लिए है जो बढ़िया स्पीड के साथ डेटा भी भरपूर चाहते हैं। 999 रुपये वाले प्लान में 200 Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी (3.3टीबी) डेटा मिलता है। यह लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 5 Mbps रह जाएगी। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

Tags:    

Similar News