ब्रेकिंग: 25 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित..भड़के विपक्ष ने कार्यसूची को फाड़कर फेंका.. विपक्ष ने कहा – “संसदीय इतिहास का काला दिन..” संयुक्त विपक्ष गर्भगृह में बैठा

Update: 2020-03-16 07:02 GMT

रायपुर,16 मार्च 2020। आख़िरकार सदन की कार्यवाही 25 मार्च तक स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही 26 मार्च को 11 बजे शुरु होगी।प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही इस बात की घोषणा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की, विपक्ष ने इसका पुरज़ोर विरोध किया।
विपक्ष ने कार्यसूची को फाड़ कर गर्भगृह में फेंक दिया और फिर संयुक्त विपक्ष गर्भगृह में बैठ गया।बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने कहा
“यह विधानसभा के संसदीय इतिहास का काला दिन है.. हम अध्यक्ष की दी गई व्यवस्था से असंतुष्ट हैं.. प्रश्नकाल चलने देना था.. अगर सदन कार्यसूची से नहीं चलेगा तो आख़िर चलेगा कैसे”
गर्भगृह में धरने पर बैठे संयुक्त विपक्ष की ओर से संकेत हैं कि लंच टाईम तक बैठे रह सकते हैं, हालाँकि ऐसा ही हो यह पुष्ट नहीं है।

Tags:    

Similar News