ब्रेकिंग: राजेश टोप्पो की 15 महीने बाद हुई मंत्रालय में वापसी.. स्वास्थ्य विभाग में OSD बनाए गए

Update: 2020-03-24 17:53 GMT
ब्रेकिंग: राजेश टोप्पो की 15 महीने बाद हुई मंत्रालय में वापसी.. स्वास्थ्य विभाग में OSD बनाए गए
  • whatsapp icon

रायपुर,24 मार्च 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान राजेश टोप्पो को नई जिम्मेदारी दी गयी है। नई सरकार बनते ही 2005 बैच I.A.S. राजेश सुकुमार टोप्पो को कोई प्रभार नही दिया गया था।
बहरहाल पंद्रह महिने बाद राजेश सुकुमार टोप्पो की वापसी हो गई है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी बनाया गया है। उनकी नियुक्ति नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु की गई है।
राज्य शासन ने अब से कुछ देर पहले इस आशय के आदेश जारी किए हैं

Tags:    

Similar News