BIG ब्रेकिंग: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 100 की मौत; 300 से ज्यादा लोग थे मौजूद

Update: 2021-10-08 12:19 GMT

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2021।
अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुए बम धमाके में 100 लोगों की मौत की खबर है। जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय मस्जिद में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, तालिबान के प्रतिद्वंद्वी गुटों का हाल के दिनों में इस तरह के हमलों के पीछे हाथ रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय ISIS-खुरासान गुट का हाथ हो सकता है. ISIS शिया मुस्लिमों का विरोध करता रहा है। साथ ही वह हजारा और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों का भी विरोधी है।

Similar News