ब्रेकिंग : अनाथ हुए 4 बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण का खर्चा खुद CM भूपेश उठायेंगे…. खड़मुड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने 4 लोगों की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले….बच्चों के लिए 5 लाख की सहायता राशि का ऐलान… हत्यारों को लेकर बोले…

Update: 2020-12-25 03:12 GMT

रायपुर 25 दिसंबर 2020। 4 दिन बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़ पायी दुर्ग पुलिस की नाकामी के बीच खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन के खुड़मुड़ा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ घटनास्थल को देखा, बल्कि पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए सहायता का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने घटना को जघन्य बताते हुए मामले की तह तक जांच का निर्देश भी पुलिस को दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान परिवार के चार बच्चों के लिए 1-1 लाख रुपये की एफडी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा है कि सभी बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च वो खुद उठायेंगे, वहीं अभी बच्चों के पालन पोषण के लिए 1 लाख रुपये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के भाई को दिया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ..

“बहुत दुखद घटना है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, मैं चाहूंगा कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जायें। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, भू माफिया हो, परिचित हो या फिर कोई और एंगल, किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जायेगा”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ..

“परिवार में चारों बच्चे बहुत छोटे-छोटे हैं, सभी बच्चों के नाम पर 1-1 लाख रुपये की एफडी की जायेगी, वहीं मृतक के भाई जो इन बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं, उन्हें 1 लाख रुपया दिया जायेगा, चूंकि ये मेरे विधानसभा की घटना है, इसलिए चारों बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं स्वयं उठाता हूं”

आपको बता दें कि पाटन के खुड़मुड़ा में चार दिन पहले एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस की जांच में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार में बेटे बहू के अलावे माता-पिता की भी हत्या कर दी गयी है। जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से घायल है। शक है कि ये मामला सुपारी किलिंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब तक 2 संदिग्धों की स्केच जारी कर चुकी है। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे ने पहले परिवार के लोगों के साथ खाना खाया और फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। मामले को आपसी रंजिश और भू-माफिया से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News