ब्रेकिंग : कैबिनेट की बैठक जारी : बजट प्रस्ताव, डीएमएफ संशोधन नियम व धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के प्रस्तावों पर चल रही है चर्चा… बजट सत्र की तैयारी पर भी होगी चर्चा

Update: 2020-02-08 13:55 GMT

रायपुर 8 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। आज का बैठक बजट सत्र के पहले की बैठक है, लिहाजा इस बैठक से बजट का प्रारूप तय हो जाने की पूरी उम्मीद है। खबर है कि आज की बैठक में धान खरीदी की तारीख में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ डीएमएफ के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी आज की बैठक में आ सकता है। वहीं बजट के प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर ली जायेगी।

मुख्यमंत्री निवास में ये बैठक चल रही है। इस बैठक में अन्य कई और प्रस्ताव भी शामिल किये जायेंगे। बैठक के बाद कैबिनेट में हुई चर्चा की जानकारी भी सरकार से दी जायेगी। माना जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जायेगी।

मुख्यमंत्री 10 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं। लिहाजा बजट सत्र की तैयारी को लेकर भी मंत्रियों को निर्देशित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News