ब्रेकिंग : बस-ट्रक में जोरदार भिड़ंत…..मौके पर ही एक महिला की मौत, 8 से ज्यादा यात्री हुए घायल…. कईयों को रायपुर भी किया गया रेफर, मौके पर पुलिस

Update: 2020-01-12 08:01 GMT

बलौदाबाजार 12 जनवरी 2020। रविवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं आधार दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर में बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसा बलौदाबाजार और रायपुर के मुख्यमार्ग के अमेरा गांव के पास हुई है। इधर घटना के बाद मौके पर पलारी पुलिस थाना क्षेत्र की टीम पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हादसे के बाद मेन रोड पर जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते को खाली कराया। हादसे में 8 से ज्यादा यात्री घायल हैं, जिनमें कुछ बेहद गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। इधर पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। महामाया बस सर्विस की ये यात्री बस बतायी जा रही है, जो रायपुर-बलौदाबाजार के बीच चलती है। घटना के वक्त बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Tags:    

Similar News