बोले मेकाहारा कोविड प्रभारी डॉ सुंदरानी-“कोरोना उपचार के लिए रैमिडिसवीयर रामबाण नहीं है.. यह किडनी को नुक़सान भी करता है.. “

Update: 2021-04-20 01:04 GMT
बोले मेकाहारा कोविड प्रभारी डॉ सुंदरानी-“कोरोना उपचार के लिए रैमिडिसवीयर रामबाण नहीं है.. यह किडनी को नुक़सान भी करता है.. “
  • whatsapp icon

रायपुर,19 अप्रैल 2021। कोरोना के उपचार के लिए रैमिडिसवीयर का उपयोग बग़ैर चिकित्सीय परामर्श के कतई सही नहीं है, और ना ही यह कोई ऐसी दवा है जो कोरोना के उपचार के लिए रामबाण कही जा सके.. जो ठीक नहीं हो सकता उसे यह दवा ठीक नहीं कर सकती.. और जो ठीक हो सकता है वह इस के बग़ैर भी ठीक हो सकता है।
राजधानी के मेकाहारा में कोविड वार्ड प्रभारी डॉ सुंदरानी चेताते हैं कि इस दवा के साईड इफेक्ट हैं इसे लेकर कतई पैनिक नहीं करना चाहिए।
डॉ सुंदरानी से बात की हमारे वरिष्ठ सहयोगी याज्ञवल्क्य ने –

Full View

Tags:    

Similar News