विशेष सत्र पर भाजपा ने आसंदी से माँगी व्यवस्था.. विपक्ष ने कहा “जब अध्यादेश ला सकते हैं तो विधेयक को पास करने के लिए विशेष सत्र क्यों, अध्यक्ष महंत बोलें – नियमों के अनुरूप आयोजित हुआ सत्र”

Update: 2020-10-27 02:39 GMT

रायपुर,27 अक्टूबर 2020। विधेयक को पास करने के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने के मसले पर विपक्ष ने अध्यक्ष चरणदास महंत से विपक्ष ने व्यवस्था मांगते हुए अपेक्षा जताई कि, इसे परंपरा ना बनाया जाए।
इस मसले पर औचित्य का प्रश्न उठाते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा –
“विधेयक को पास कराने के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने पर व्यवस्था का प्रश्न है.. जबकि सरकार अध्यादेश ला सकती है.. छ महिने के भीतर इसे पास करा कराया जा सकता है.. प्रदेश के संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.. कोई विशेष आपदा हो.. राज्य सरकार के पास पैसा ना हो.. केंद्रीय विधेयक हो तब विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.. यहाँ ऐसी कोई स्थिति नहीं है”
अजय चंद्राकर ने कहा
“ सदन परंपराओं से भी चलता है.. अध्यक्ष जी आपसे आग्रह है कि यह परंपरा ना बने . कृपया व्यवस्था के प्रश्न में इसे स्वीकार करे”
इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
“यह विशेष सत्र आवश्यक था.. “
तभी अध्यक्ष चरणदास महंत ने व्यवस्था दी
“यह सत्र नियमों के अनुरूप लागू किया गया है… व्यवस्था का प्रश्न अग्राह्य किया जाता है”

Tags:    

Similar News