बिग अपडेट : रायपुर में डबल मर्डर के हत्यारों के खतरनाक थे इरादे……गला घोंटने के बाद वाथटब में डूबोकर मरने की तस्दीक भी की थी……रात में ही ठिकाने लगाने की भी थी तैयारी…..लेकिन ऐन वक्त पर पहुंच गयी थी मृतका की बहन…पढ़िये अब तक मर्डर मामले में क्या कुछ हुआ
रायपुर 31 जनवरी 2021। राजधानी में पूर्व मंत्री की बहू और पोती के मर्डर मामले में चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। खबर है कि मां-बेटी की हत्या के बाद दोनों की लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में हत्यारे थे। आशंका है कि जो दो संदिग्ध हत्या के बाद वारदात वाले कमरे में मिले हैं, वो लाश को ठिकाने लगाने की मकसद से छुपे हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात का तरीका बेहद ही खौफनाक था। हत्या के बाद हत्यारों ने ना सिर्फ लाश को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग तैयार कर रखी थी, बल्कि हत्या के बाद पूरी तसल्ली ये जांच भी की, कि दोनों किसी भी सूरत में बचे ना रह जाये। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में अभी जांच होने की बात कह रहे हैं।
दोहरा हत्याकांड Update: संपत्ति विवाद में हुई पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या? मृतका के नंदोई समेत 2 को पुलिस ने लिया हिरासत में
टब में डूबोकर मरने की पुष्टि की
अभी तक की जो जानकारी सामने आयी है कि उनके मुताबिक घटना के बाद जो लोग कमरे में छुपे मिले थे, उनलोगों ने ही अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मां बेटी की हत्या की थी। दोनों की हत्या गला घोंटकर की गयी थी, हत्या में जूते बांधने के फीते का इस्तेमाल किया गया था। बेरहमी से हत्या के बाद हत्यारों ने मौत की तस्दीक के लिए मां-बेटी दोनों को टब में डुबोया, ताकि मुंह में निकलने वाले बुलबुले को देख समझा जा सके कि दोनों मरे हैं या फिर जिंदा हैं। जब पलंग के अंदर शव को निकाला गया तो दोनों के शव गीले पड़े थे। पुलिस ने जब शव के गीले होने की जानकारी जब संदेहियों से पूछी तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि शव को टब में डालकर मरने की तस्दीक की गयी थी।
इस तरह हुआ था मर्डर का खुलासा
इस मामले में शक की सुई पति पर भी है, लिहाजा पति से भी पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक मृतिका नेहा की बहन रायपुर में ही रहती है। कचना में रहने वाली नेहा की बहन को किसी ने इस बात की सूचना दी थी कि उसकी बहन के घर में कुछ लोग घुसे हैं। जिसके बाद बहन अपनी एक सहेली के साथ खम्हारडीह थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी। नेहा की बहन की शिकायत पर थाना प्रभारी ममता शर्मा तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजा, जिसके बाद घटना की जानकारी सामने आयी। जब पुलिस टीम पहुंची तो दोनों की लाश बाहर ही थी, लेकिन दरवाजा खुलवाने की आवाज सुनकर दोनों संदिग्धों ने उसे घर में रखे बाक्स पलंग के अंदर डाल दिया, ताकि लोगों को पता नहीं चल सके। लेकिन गीला और पानी की वजह से ही पुलिस आसानी से पलंग में छुपा कर रखे शव को खोजने में कामयाब हो गयी।
ब्रेकिंग: राजधानी में मां-बेटी की हत्या, कमरे में मिला दोनों का शव…पिता सहित दो संदेही हिरासत में…
हत्या की वजह संपत्ति विवाद या फिर कुछ और …
जिस बेरहमी से हत्या की गयी…हत्या के बाद मौत की तस्दीक की गयी और फिर हत्या वाले घर में दो लोग छुपे बैठे रहे…..ये तमाम बातें इस तरफ इशारा कर रहा है कि हत्या की वजह सिर्फ संपत्ति विवाद नहीं हो सकता है। क्योंकि वारदात के बाद दो लोगों की घर में मौजूदगी इस तरफ इशारा कर रहा है कि मां बेटी के शव को ठिकाने लगाकर लोगों के सामने दोनों के भाग जाने या फिर गायब हो जाने की जानकारी फैलाने की थी, लेकिन इसी बीच पुलिस के पहुंच जाने की वजह से हत्यारों का सारा मंसूबा धरा का धरा रह गया।