Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली राहत, यूट्यूबर पर लगा NSA का आरोप हटाया
Youtuber Manish Kashyap: तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित मामले में फंसे बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है।
Youtuber Manish Kashyap: तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित मामले में फंसे बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरै की एक अदालत ने बिहार उनकी जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है। साथ ही उन पर लगाया गया एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी हटा लिया गया है। मनीष कश्यप की तुरंत रिहाई पर संशय बरकरार है क्योंकि उन पर बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं। अभी उन पर बाकी मामले चलते रहेंगे।
तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में रहकर काम करने वाले प्रवासी बिहारी के साथ मारपीट और हिंसा की जानकारी सामने आईं थी। मामला गर्म होने के बाद बिहार के अधिकारियों की टीम तमिलनाडु गई और जांच पूरी की गई। जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों के द्वारा नफरत फैलाने के उद्धेश्य से फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जांच के दौरान मनीष कश्यप की संलिप्तता की सूचना सामने आई थी। यूट्यूबर पर आरोप है कि फर्जी वीडियो बनाकर नफरत फैलाने के मकसद से प्रसारित किया। इस मामले में तमिलनाडु के अलावा बिहार में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए।
इससे पहले तमिलनाडु पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे पटना से ले आई थी। मदुरै कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले कोर्ट ने मनीष को पुलिस हिरासत में रखा था। इसके बाद इस मामले में यूट्यूबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी भी दायर की गई, जिसमें अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक करने का अनुरोध किया गया। इसके बाद मामले में सुनवाई हुई और कोर्ट ने मामले की सुनवाई निचली अदालत में करने का आदेश दिया।
हालांकि कश्यप को मदुरै अदालत ने फर्जी वीडियो मामले में जमानत दे दी है और उनके खिलाफ एनएसए मामला खत्म कर दिया गया है। ईओयू द्वारा उनके खिलाफ दायर वित्तीय गड़बड़ी के मामले के कारण यूट्यूबर के पटना की बेउर जेल में रहने की संभावना है।