VIDEO: मैनेजर को दोस्त से बात करना पड़ा भारी, तेज रफ्तार बस की चपेट में आया...हुई मौत
राजस्थान 4 मार्च 2022 I सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक शख्स को तेज रफ्तार बस की चपेट में आते देखा जा सकता है. सड़क पर चलने या फिर सड़क पार करने के दौरान हमें काफी सतर्क रहना चाहिए, ज्यादातर सड़क दुर्घटना सावधानी नहीं बरतने के कारण होती हैं. सड़क हादसों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें सड़क पर भयंकर दुर्घटना होते दिखाई दे रही है.
VIDEO: मैनेजर को दोस्त से बात करना पड़ा भारी, तेज रफ्तार बस की चपेट में आया...हुई मौत pic.twitter.com/S9vnrO4Nv5
— NPG.News (@newpowergame) March 3, 2022
थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि हादसे में शंभुगढ़ के कानपुरा गांव के रहने वाले 32 साल के रामस्वरूप पुत्र छगन जाट की मौत हो गई. मृतक भीलवाड़ा में एक ऑटो मोबाइल कंपनी में मैनेजर था. युवक मंगलवार शाम को यूआईटी ऑफिस के पास सड़क पर अपने दोस्त से बात कर रहा था. दोस्त कार में बैठा था और वह सड़क पर खड़ा था. इस दौरान पीछे से एक तेज स्पीड में कंचन इंडिया कंपनी की बस का ड्राइवर आया और टक्कर मार दी. इसके बाद भी बस को रोका नहीं और करीब 20 फीट तक युवक को घसीटते हुए ले गया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.हादसे के बाद ड्राइवर भी मौके से बस छोड़कर भाग गया. बस प्रोसेस हाउस में श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए लगी हुई थी. पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह भी सामने आ गया है कि मामले में जहां बस ड्राइवर की लापरवाही रही तो बड़ी लापरवाही बीच सड़क पर वाहन खड़े कर कर बातचीत कर रहे युवक की भी थी, वह अपने परिचित के साथ सड़क के बीच में खड़ा होकर बातचीत कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस चालक ने उसे कुचल दिया और लापरवाही के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, फरार चल रहे चालक की भी तलाश की जा रही है.