एयरपोर्ट में फंसा ठग: 18 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड देश छोड़ने की फिराक में था, पुलिस ने दुर्ग एयरपोर्ट से पकड़ा

Update: 2022-05-05 06:22 GMT

एयरपोर्ट में फंसा ठग: 18 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड देश छोड़ने की फिराक में था, पुलिस ने दुर्ग एयरपोर्ट से पकड़ा

दुर्ग, 05 मई 2022। बैंक मैनेजर के साथ धोखा कर 18.24 लाख की ठगी के मास्टरमाइंड को पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। उसके देश छोड़कर जाने की सूचना पर पुलिस में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अनुरंजन कुमार प्रियदर्शी को 25 जनवरी को फोन कर ठगों ने अपने झांसे में लिया और कैलाश मध्यानी पार्टनर वेंकटेश मोटर्स के नाम पर RTGS के माध्यम से अपने अलग-अलग बैंक खातों में 18,24,780 रुपए ट्रांसफर करवा लिया था। केस की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। इन टीमों को दिल्ली, हरियाणा रवाना किया गया था। इस दौरान विकास ढींगरा, मुन्ना साव, पवन मांझी और पुनीत गौतम उर्फ डम्पी को पकड़ा गया, जो अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों व मोबाइल सिम का उपयोग कर अपने अन्य साथी करन कपूर, राजन कपूर, विनय यादव उर्फ बबलू के साथ अपराध करना स्वीकार किया।

फरार आरोपी राजन कपूर के विदेश भाग जाने की सूचना के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट की जानकारी लेकर LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराया गया था। 4 मई की देर रात इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से सूचना मिली की उक्त व्यक्ति को एलओसी के आधार पर पकड़ा गया है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रात्रि में ही उप निरीक्षक राजीव तिवारी व आरक्षक जुगनु सिंह को दिल्ली भेजा गया, जो उक्त व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर पहुंचे।

Tags:    

Similar News