POLICE CG
अंबिकापुर,7 मार्च 2022। सरगुजा तीन टीआई को नई पदस्थापना दी गई है। इनमें महिला सेल प्रभारी महालक्ष्मी कुलदीप को पुलिस लाईन,आशा लकड़ा को दरिमा से महिला सेल प्रभारी, जबकि मनीष धुर्वे को दरिमा टीआई पदस्थापना दी गई है। कप्तान अमित कांबले ने इस के साथ साथ दो महिला आरक्षकों को भी नई जगह पदस्थापित किया है।