IP क्लब में फ़ायरिंग करने वाला दिलीप मिश्रा की पुलिस ने कराई पैदल परेड जौनपुर से पकड़ा गया दिलीप को..
रायपुर,28 नवंबर 2021। नई राजधानी स्थित आईपी क्लब में हवाई फ़ायरिंग कर फरार होने वाले दिलीप मिश्रा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ़्तार कर सड़क पर परेड करा जेल दाखिल कर दिया है।
दिलीप मिश्रा पर आरोप है कि बीते 13-14 नवंबर की दरमियानी रात वह बार में मौजुद डांस फ़्लोर पर शैंकी ठाकुर और दो अन्य साथियों के साथ पहुँचा और पिस्टल निकाल कर फ़्लोर पर
फ़ायर किया। दिलीप मिश्रा पर इसके पहले पुरानी बस्ती और डीडी नगर थाने में कई अपराध दर्ज हैं। जबकि दिलीप मिश्रा को पकड़ा गया तब उसके पास से पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।