11 लाख का स्पंज आयरन चोरी करने वाला ड्रायवर गिरफ्तार... डेढ़ माह से था फरार
रायगढ़ 13 नवंबर 2021। ग्यारह लाख रूपए के स्पंज आयरन चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्रायवर को पुलिस ने उसके गांव विजय नगर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को ट्रेलर वाहन के मालिक गंगाराम चौहान के द्वारा अपने ड्रायवर के साथ मिलकर जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली से 11 लाख रूपए का स्पंज आयरन भरकर मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए निकले थे। लेकिन देर रात तक दोनों मां शिवा स्टील एंड एलायज नहीं पहुंचे तो इसकी शिकायत व्यवसायी चंद्रशेखर तिवारी ने थाना भूदेवपुर में दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रेलर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस घटना के बाद से चालक सोमनाथ चौहान फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने उसके निवास से धर दबोचा है। साथ ही 6 लाख 55 हजार का स्पंज आयरन भी जब्त किया गया है।