VIDEO: सड़क किनारे खड़ी कार धू-धू कर जली... दो दमकलों की मदद से पाया गया आग पर काबू....

Update: 2022-01-31 16:16 GMT

बिलासपुर/31 जनवरी,2022- न्यायधानी में आज सड़क किनारे खड़ी एक वैगन आर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार धू धू कर जलने लगी,जिससे आस पास के लोगो व राहगीरों में हड़कम्प मच गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड को मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना से थोड़ी दूर में शाम को सफ़ेद कलर के एक वैगानर कार में  अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सिविल लाइन थाने से चंद कदमो पर पुलिस क्वार्टर स्थित हैं। यहां क्वार्टर ब्लाक ए के सामने वैगन आर कार सी.जी .10 BD 6875 सफ़ेद कलर के कार जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगने पर आस पास जमा हुई भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद

पहुँची दो दमकल की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। आग लगने से सड़क के दोनों ओर लंबी भीड़ लग गयी. आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया। स्थानिय लोगो के अनुसार खम्बे के तारो से आग लगने की आशंका हैं।

Similar News