छात्रा की लाश: खेत से काम करके माँ घर पहुंची तो बेटी का शव मिला लटकता हुआ....पुलिस जांच में जुटी
धमतरी 10 नवम्बर 2021। एक छात्र ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका छात्रा का नाम खिलेश्वरी साहू था, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी। घटना नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 की है।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर में मृतिका की माँ खेत गई हुई थी। शाम में जब आकर देखी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पीछे के दरवाजे से भीतर पहुंची। इस दौरान घर के अंदर पहुंची तो बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही छात्रा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।