Salman Khan Security: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव,सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू

Salman Khan Security: एक न्यूज चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अपने इंटरव्यू में अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस द्वारा सलमान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है.

Update: 2023-03-15 14:21 GMT

Salman Khan Security: एक न्यूज चैनल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा अपने इंटरव्यू में अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस द्वारा सलमान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है.

हाल में दिए अपने इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान या फिर माफी मांगें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें. समलान को धमकी देते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह जल्द ही या बाद में सलमान का ईगो तोड़ देगा. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा की समीक्षा करना शुरु कर दिया है. माना जा रहा है कि गैंगस्टर की धमकी के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती हैं.

हमारा समाज एक्टर से नाराज

इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता सलमान खान को दिए धमकी को लेकर उससे सवाल किया गया तो लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि काले हिरण के मामले में सलमान ने माफी नहीं मांगी है. अगर वह अभी भी बिश्नोई समुदाय से जांबेश्वरी मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. समुदाय के माफ करने के बाद वह उन्हें छोड़ सकता है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि एक्टर ने बिश्नोई समुदाय से मामले को लेकर अभी तक माफी नहीं मांगी है. बचपन से ही मेरे मन में सलमान के लिए गुस्सा भरा है. सलमान का ईगो हम जरूर तोड़ देंगे. इसके अलावा बिश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ने उसके समाज के लोगों को पैसों की भी पेशकश की थी. सलमान इसके अलावा उसका कहना था कि वह सलमान खान को लोकप्रियता के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेगा.

सलमान खान मिली है यह सुरक्षा

सलमान की जान के खतरे को देखते हुए ही पिछले साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने उन्हें गन लाइसेंस भी जारी किया था. वहीं पिछले साल नवंबर से सलमान को महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y + सिक्योरिटी भी दी गई है.

क्या है वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा: इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है। 

Tags:    

Similar News