Road Accident: जगदलपुर में मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस ट्रक से टकराई, दो की मौत, 6 घायल
Road Accident:

Accident
Road Accident: जगदलपुर। किलेपाल के पास आज मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस एक्सीडेंट का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें डॉ. मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार शामिल हैं। वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एनएमडीसी किरंदुल का एम्बुलेंस आज तड़के एक मरीज को लेकर रायपुर जा रहा था। एम्बुलेंस में मरीज के परिजन और मेडिकल स्टॉफ सहित कुल 8 लोग सवार थे। एम्बुलेंस किलेपाल के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है।