Recruitment in Apex Bank: अपेक्‍स बैंक की भर्ती पर उठ रहे सवाल: आचार संहिता के दौरान व्‍यापमं ने आयोजित की परीक्षा और जारी कर दी मैरिट सूची

Recruitment in Apex Bank: अक्‍सर आरोपों के घेरे में रहना वाले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की एक और भर्ती परीक्षा पर विवादों के बादल मंडराने लगे हैं। परीक्षा की टाइमिंग और रिजल्‍ट की हड़बड़ी के कारण यह परीक्षा सवालों के घेरे में आ गया है।

Update: 2023-12-18 12:26 GMT
Recruitment in Apex Bank: अपेक्‍स बैंक की भर्ती पर उठ रहे सवाल: आचार संहिता के दौरान व्‍यापमं ने आयोजित की परीक्षा और जारी कर दी मैरिट सूची
  • whatsapp icon

Recruitment in Apex Bank: रायपुर। सरकारी भर्ती की दो बड़ी एजेंसियां पिछले 5 साल से विवादों में हैं। इनमें छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) और छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्‍यापमं) शामिल है। सीजी पीएससी की भर्ती में कथित भ्रष्‍टाचार और गड़बड़ी का मामला हाईकोर्ट के विचाराधीन है। इस बीच व्‍यापमं की एक भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सवाल परीक्षा की टाइमिंग और रिजल्‍ट की हड़बडी़ के साथ ही बिना साक्षात्‍कार के लिए ही भर्ती के कारण उठ रहे हैं।

यह भर्ती छत्‍तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और प्रदेश की 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की भर्ती से जुड़ हुआ है। कनिष्ठ प्रबंधक (कन्सट्रक्शन/ मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (आई.टी./ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के पद शामिल हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए व्‍यापमं ने 6 सितंबर को सूचना जारी की। इसके साथ ही आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर तय की गई थी। व्‍यापमं की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 15 अक्‍टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी। इस बीच 9 अक्‍टूबर को विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके बाद 11 अक्‍टूबर को व्‍यापमं ने 15 अक्‍टूबर को प्रस्‍तावित लिखित परीक्षा को स्‍थगित कर दिया। इसके बाद 29 अक्‍टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

व्‍यापमं के अफसरों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम जारी होने की वजह से 15 अक्‍टूबर की परीक्षा को स्‍थतिग किया गया। इसके बाद चुनाव आयोग से अनुमति लेकर 29 अक्‍टूबर को परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लगभग एक महीने बाद 6 नवंबर को व्‍यापमं ने मॉडल आंसर जारी कर दिया। (7 नवंबर को राज्‍य में पहले चरण का मतदान था) । इसके बाद एक महीने से भी कम समय में रिजल्‍ट भी जारी कर दिया गया। रिजल्‍ट 4 दिसंबर को जारी किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई थी।

परीक्षा में करीब 26 हजार से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे। सवाल इसी वजह से उठ रहा है कि मॉडल आंसर जारी होने के महीनेभर से भी कम समय में व्‍यापमं ने रिजल्‍ट जारी कर दिया। व्‍यापमं की तरफ से जारी रिजल्‍ट में कुल 26457 अभ्‍यर्थियों के नंबर है। सूत्रों के अनुसार व्‍यापमं के इसी रिजल्‍ट के आधार पर नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है। इस मामले में बात करने के लिए व्‍यापमं के अफसरों से संपर्क किया गया, लेकिन हर कोई जवाब देने से बचता रहा।





Tags:    

Similar News