रेंज आईजी अजय यादव के सख्त तेवर..दरिमा प्रभारी को अर्थदंड..धौरपुर और लखनपुर को फटकार..

Update: 2022-02-16 13:49 GMT
रेंज आईजी अजय यादव के सख्त तेवर..दरिमा प्रभारी को अर्थदंड..धौरपुर और लखनपुर को फटकार..
  • whatsapp icon

अंबिकापुर,16 फ़रवरी 2022। रेंज आईजी अजय यादव ने सरगुजा ज़िले की समीक्षा बैठक में बेहद सख़्त तेवर दिखाए हैं। पूरक चालान के निस्तारण में निराशाजनक प्रगति,लंबित प्रकरणों की बड़ी संख्या के साथ साथ चिटफंड मामलों में अपेक्षाकृत कार्यवाही ना दिखने और NH पर यातायात नियंत्रण ना होने के मसले को लेकर रेंज आईजी का ग़ुस्सा भड़क गया। बैठक में लखनपुर प्रभारी को यातायात व्यवस्था, धौरपुर प्रभारी को पूरक चालान में अपेक्षाकृत कार्यवाही ना होने, कोतवाली प्रभारी को लंबित मामलों के निराकरण में आशानुरुप निकाल ना होने पर आईजी के सख़्त तेवर का सामना करना पड़ा है। दरिमा प्रभारी को एक हज़ार रुपए का अर्थदंड कर दिया गया है।

बैठक में IG अजय यादव ने कहा "जनता के बीच बेहतर तालमेल ही पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ाएगा,विश्वसनीयता तत्काल कार्यवाही और प्रकरणों के समय पर कोर्ट पहुँचने से लेकर सड़कों पर पुलिस की सतत मौजुदगी से भी होती है.. कई बार ये बता चुका हूँ.. अब ये अंतिम था.. अगली बार कार्यवाही करुंगा"

Tags:    

Similar News