प्रोफेसर ने लगाया लंच में जहर मिलाकर खिलाने का आरोप...अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद की एसपी से शिकायत
बिलासपुर 11 मई 2022। प्रोफेसर ने अपने साथी प्रोफेसरों के ऊपर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस से की गयी शिकायत में लंच बॉक्स में जहर मिला देने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मस्तूरी तहसील में शासकीय पतालेश्वर महाविद्यालय में लक्ष्मी कुमार निराला फिजिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को गयी अपनी शिकायत में बताया है कि मैं अपने घर से लंच बॉक्स व पानी की बोटल लेकर जाता हूं व बाहर का नाश्ता आदि नही करता। 17 फरवरी को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे दो रोटी खा कर अपने प्रयोगशाला परिचारक श्री बृजेश कुमार कोरी के साथ प्रायोगिक उपकरणों के समंजन हेतु डार्क रूम में व्यस्त हो गया। जिसके कारण मुझे देर से लंच करना पड़ा। लंच करने के बाद मेरे पेट व छाती में दर्द होने लगा। प्रोफेसर ने अपनी शिकायत में बताया है कि नाश्ता करने के बाद व लंच के बीच उनके टिफिन में किसी ने जहरीला पदार्थ उनकी अनुपस्थिति में मिला दिया था। प्रोफेसर ने बताया कि घर पहुँचने के बाद बिना खाना खाए सो गया उसके बाद भी तबियत बिगड़नी शुरू हो गयी। स्थिति गम्भीर होने पर मुझे अपोलो में भर्ती करवाया गया। परीक्षण में वहां जहर खुरानी की पुष्टि हुई। जिसके बाद अपोलो केआईसीयू में मेरा 34-35 दिन तक इलाज चला। प्रोफेसर के अनुसार उनका अब तक स्वास्थ्य ठीक नही हो पाया है।
एसपी को की गई शिकायत में असिस्टेंट प्रोफेसर एलके निराला ने बताया है कि उनके द्वारा स्वयं से कोई विषपान नही किया गया है। बल्कि धोखे से जहर दिया गया है। और इसके लिये उन्होंने अपने कॉलेज में ही पदस्थ तीन प्रोफेसरो डाक्टर डीआर साहू, डाक्टर बीएल मंडलोई व डाक्टर किरण ठाकुर पर संदेह व्यक्त किया है। तथा इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अपनी शिकायत के साथ ही शिकायत कर्ता असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपोलो हॉस्पिटल से जारी मेडिकल रिपोर्ट भी सौपी है।
वही इस मामले का दूसरा पहलू यह भी है कि शिकायत कर्ता प्रोफेसर को खरीदी में अनियमितता के मामले में कालेज के प्रिंसिपल ने नोटिस जारी कर जांच किया जा रहा है। जिसके कारण भी शिकायत की आशंका व्यक्त की जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और जिन प्रोफेसरो के खिलाफ शिकायत हुई है उन्हें बयान दर्ज करने हेतु तलब किया गया है।