प्रशासन ऑन स्पॉट: राजस्व प्रकरणों के निबटारे के लिए राजधानी में विशेष राजस्व शिविर
रायपुर। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कल 4 फरवरी को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 4 फरवरी को रायपुर तहसील ऑफिस में सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। जिसमें एसडीएम, पटवारी,तहसीलदार, आरआई, सभी एक ही स्थान पर एक ही साथ मिलेंगे। विशेष राजस्व शिविर में राजस्व संबंधी नामांतरण, बंटवारा, जमीन का सीमांकन के अलावा आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र भी बनाये जाएंगे। कलेक्टर डॉ सर्वेश भूरे की कोशिशों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद है, राजस्व से संबंधित मामलों के निबटारे में तेजी लाना है। ये शिविर सिर्फ रायपुर तहसील के राजस्व मामलों के लिए होगा।