तीन टीआई की नई पदस्थापना अनूप को इंचार्ज कंट्रोल रुम तो दिलबाग लुंड्रा, सुनील को शिकायत शाखा की जवाबदेही
अंबिकापुर,20 अक्टूबर 2021। सरगुजा में पुलिस लाईन भेजे गए दो टीआई समेत तीन को नई पदस्थापना दी गई है। आदेश अब से कुछ देर पहले जारी किए गए हैं।
कप्तान सरगुजा की ओर से जारी आदेश में लाईन में पदस्थ अनुप एक्का को कंट्रोल रुम इंचार्ज जबकि लाईन में ही पदस्थ सुनील केरकेट्टा को प्रभारी शिकायत शाखा का प्रभार दिया गया है। जबकि दिलबाग सिंह को डीपीसीआर से लुण्ड्रा का थानेदार बनाया गया है।
आदेश में परंपरागत रुप से उल्लेखित है कि यह स्थानांतरण प्रशासकीय दृष्टिगत से किये गए हैं।