Naxal News: CG नक्सल मुठभेड: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 13 लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सली...

Naxal News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है.

Update: 2025-04-16 06:16 GMT
Naxal News: CG नक्सल मुठभेड: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 13 लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सली...
  • whatsapp icon

Naxal News: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोंडागांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के किलम-बरगुम मरकाम पाल के घने जंगलों में मंगलवार शाम DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया।

मारे गए माओवादियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमांडर हलदर (DVCM) और एरिया कमांडर रामे (ACM) के रूप में हुई है। दोनों पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था. हलदर पर 8 लाख और रामे के सिर पर 5 लाख का इनाम था.

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। मुठभेड़ कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों के मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने 15 अप्रैल को जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके को पूरी तरह खंगाला जा रहा है ताकि किसी और नक्सली की मौजूदगी या विस्फोटकों की आशंका को टाला जा सके।

Tags:    

Similar News