मतगणना की तारीख बदली, इस राज्य में तीन की जगह 4 दिसम्बर को होगी काउंटिंग
नईदिल्ली। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों की गिनती की तारीख में परिवर्तन किया है।
मिज़ोरम में काउंटिंग 3 दिसम्बर की जगह 4 दिसम्बर को होगी। वहीं, तीन दिसम्बर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना में काउंटिंग होगी।
इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि मिज़ोरम में रविवार का विशेष महत्व है। इसको लेकर आवेदन भी मिले थे, जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने ये फैसला लिया है।
मालूम हो कि मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग को लेकर ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एनजीओसीसी) के सदस्यों ने 30 नवंबर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान एनजीओसीसी के अध्यक्ष लालहमछुआना ने कहा था कि मतगणना की तारीख रविवार को पड़ती है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है।